गुरूवारीय संगीत संध्या:आदर्श सक्सेना का शास्त्रीय गायन

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में कल 18 अक्टूबर, 2012 को सायं 7.00 बजे नियमित कार्यक्रम गुरूवारीय संगीत संध्या के तहत कोटा के युवा गायक आदर्श सक्सेना शास्त्रीय गायन में राग विहाग, चारूकेशी व भजन की प्रस्तुति देंगे। इनके साथ हारमोनियम - राजेन्द्र प्रसाद बनर्जी व तबला - आकाश सक्सेना संगत करेंगे। 
गायक कलाकार आदर्श सक्सेना ने संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा पण्डित महेश चन्द्र शर्मा से प्राप्त की। बाद में किराना घराने के ख्यात नाम गायक पण्डित अरूण भादुड़ी, कोलकाता से गायकी की बारिकियां सीखी। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली से स्कोलरशिप प्राप्त आदर्श सक्सेना ने देश के प्रमुख शहर कोलकाता, बैंगलोर, बनारस आदि शहरों के अतिरिक्त अमेरिका के न्यूयार्क और न्यूजर्सी शहरों में भी अपनी गायकी से श्रोताओं को प्रभावित कर प्रशंसा प्राप्त की है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने