माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना बरकत नगर में निगम की प्रभावी कार्रवाई

जयपुर। iसतर्कता टीम द्वारा बुधवार सुबह बरकत नगर में सड़क चैड़ी करवाने के लिए पुख्ता कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार महेश नगर 80 फीट रोड रेलवे फाटक से टोंक फाटक पुलिया, बरकत नगर की सड़क की चैड़ाई 40 फुट किया जाना है।
आज की प्रभावी कार्रवाई में 49 आवासीय मकान, 22 दुकानें धवस्त एवं लगभग 250 मीटर तक सड़क की लम्बाई शामिल है। सतर्कता टीम के साथ आयुक्त सतर्कता श्री दिनेश शर्मा, बजाज नगर एवं गांधी नगर से बड़ी संख्या में पुलिस बल, सहायक पुलिस आयुक्त श्री संदीप, सिविल लाईन जोन आयुक्त श्री उम्मेद सिंह, राजस्व अधिकारी श्री दिनेश कुमार पारीक, अधिशाषी अभियंता श्री डी.के. मीणा, सहायक अभियंता श्री डी.के. गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता श्री के.के. सिसोदिया थे। कार्रवाई में 4 जेसीबी, 13 लोकण्डा मशीन, 6 डम्पर, 2 ट्रैक्टर, 1 होस्ट इलेक्ट्रीकल, 1 मिनी ट्रक, 2 गैस कटर एवं लगभग 100 श्रमिक शामिल थे। मौके पर कई दुकानदारों द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण भी हटाया गया।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने