स्वाइन फ्लू का कहर,अब तक 170 की मौत

जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले तीन
महीने में 32 जिंदगी लील जाने के बाद भी इसक कहर थमने का नाम नहीं ले रहा
है। स्वास्थ्य विभाग की रोकथाम के इंतजामों को धत्ता साबित करते हुए
बुधवार को प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 10 नए मामले सामने आए,जबकि 2 जनों
की मौत हो गई्र।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को स्वाइन फ्लू के 77 संदिग्धों में से
10 पॉजिटिव पाए गए। जयपुर में 2 और जोधपुर में 3 तथा
अजमेर,बीकानेर,चूरू,उदयपुर और पाली से 1-1 पॉजिटव पाया गया। इनमें से एक
चूरू और एक जोधपुर के स्वाइन फ्लू पॉजिटिव की मौत हो गई।


उल्लेखनीय हे कि वर्ष २००९ में १७३१ पॉजीटिव लोगों में से ३० की मौत हुई
थीं वहीं इस बार 945 पॉजीटिव मरीजों में से 170 की मौत हो चुकी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने