सिटी पैलेस में 'सोल ऑफ जापान'

जयपुर। सिटी पैलेस और नई दिल्ली स्थित जापान फाउण्डेशन की ओर से 19 फरवरी की शाम 6:30 बजे एक लोकगीत संगीत और शामिसेन का आयोजन किया जा रहा है। 'सोल ऑफ जापान' नामक इस कार्यक्रम का आयोजन बाईशो मात्सुमोतो द्वारा किया जा रहा है।

दीया कुमारी ने कहा कि सिटी पैलेस द्वारा विभिन्न देषों के सांस्कृतिक और लोक कार्यक्रमों की पहल के अंतर्गत इस प्रस्तुति का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, ड्रम, लोकगीत और शामिसेन के चार उस्तादों द्वारा जापान की संगीत और नृत्य परंपरा का प्रदर्शित किया जाएगा।

शामिसेन तीन तार वाला पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है जो स्पष्ट और वाइब्रेंट ध्वनि उत्पन्न करता है। जापान के लोगों द्वारा इस वाद्य को 500 सालों से भी अधिक समय से पसंद किया जा रहा है।

कार्यक्रम में षामिसेन मास्टर, बाईशो मात्सुमोतो और लोक गायक, योषिमी फु जीमोटो - जापानी नृत्य गुरू,अकीरा निषिजाकी और ड्रम कलाकार, क्योको हिबिकी के साथ एक मंच पर लाजवाब प्रस्तुती देंगे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने