फ्लावर शो में पौधों से की दोस्ती

जयपुर। जय हरियाली जय खुशहाली के नारे के साथ बाल भवन जयपुर में बच्चो की प्रकति व पेड़ पोधों के प्रति रूचि जाग्रत करने के उदेश्य से किचन गार्डन एसोसिएशन  वैशाली नगर के सहयोग से एक दिवसीय फ्लावार शो  का आयोजन किया गया।

बालभवन जयपुर की निदेशक श्रीमती चरणजीत ढिल्लों  ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये पेड़  पोधों व फूलों से बच्चॊ की दोस्ती करना है इस अवसर पर किचन गार्डन वैशाली नगर की अध्यश श्रीमती श्यामा वर्मा ने बताया कि एसोसियन की 7वी वर्ष गांठ  के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमे फ्लावर अरेंजमेंट, वेजिटेबल कार्विंग , सलाद अरेंजमेंट, मिनिएचर अरेंजमेंट, सजावटी पौधे, कट फ्लावर, गार्डन के फल और सब्जियां, रंगोली, तथा थाली डेकोरेशन आदि की प्रतियोगिताएं हुई।

सबसे ज्यादा इनाम पाने वाली सदस्या रीटा बनर्जी को क्वीन ऑफ़ हरियाली एव प्रिंसेस ऑफ़ हरियाली का पुरस्कार कल्पना भार्गव को मिला।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने