क्रिकेट मैच के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था

जयपुर। यातायात पुलिस द्वारा राजस्थान राॅयल्स बनाम कोलकाता नाईट राईडर के बीच सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल रात्री क्रिकेट मैच के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस द्वारा सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात के लिए इस प्रकार व्यवस्था की गई है-

टोंक रोड से रामबाग की तरफ आवष्यकता पडने पर मैच में आने वाले वाहनों के अलावा वाहनों को गांधीनगर मोड़ से जेएलएन मार्ग की ओर निकाला जावेगा।

एसएमएस अस्पताल की तरफ से रामबाग की तरफ आवष्यकता पडने पर मैच में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को आरबीआई कट से तख्तेषाही रोड होकर जेएलएन मार्ग की तरफ होकर निकाला जायेगा।

जेडीए सर्किल से रामबाग सर्किल की तरफ आवष्यकता पडने पर मैच में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को जेडीए सर्किल से गांधी सर्किल एवं पुलिस मेमोरियल होकर निकाला जायेगा।
बाईस गोदाम सर्किल से पोलो सर्किल की तरफ आवष्यकता पडने पर मैच में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को बाईस गोदाम सर्किल से सहकार मार्ग तथा सरदार पटेल मार्ग होकर निकाला जायेगा।
स्टेच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आवष्यकता पडने पर मैच में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को पृथ्वीराज टी पाॅईन्ट एवं बगडि़या भवन होकर निकाला जायेगा।
ज्योति नगर मोड़ सहकार मार्ग से विधानसभा की तरफ आवष्यकता पडने पर मैच में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को ज्योतिनगर मोड़ सहकार मार्ग से लक्ष्मीमदिर एवं बाईस गोदाम होकर निकाला जायेगा।

स्टेडियम मे� सिर्फ vvip/vip पार्किंग


वी.आई.पी/वी.वी.आई.पी दर्षकों के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अन्दर ही साउथ ब्लाक में की जायेगी।
आर.सी.ए. पदाधिकारी एवं मैंच उदघोषको के वाहन दक्षिणी गेट से प्रवेष कर उत्तरी गेट के अन्दर आर.सी.ए की तरफ पार्क हो सकेगे।

ये होगी पार्किंग सुविधा

पूर्वी द्वार से प्रवेष करने वाले दर्षकों के वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, रामबाग सर्किल पर के पास की जायेंगी।
उत्तरी द्वार से प्रवेष करने वाले दर्षकों के वाहनों की पार्किंग अम्बेडकर सर्किल के पास वाले ग्राउण्ड पर की जायेंगी।
दक्षिणी द्वार से प्रवेष करने वाले दर्षकों के वाहनों की पार्किंग अमरूदो के बाग ग्राउण्ड पर की जायेंगी।
पष्चिमी द्वार वैसे प्रवेष करने वाले दर्षकों के वाहनों की पार्किंग अमरूदो के बाग ग्राउण्ड पर की जायेंगी।
मैच के दौरान रामबाग सर्किल से अम्बेडकर सर्किल, अम्बेडकर सर्किल से विधानसभा भवन तक तथा विधानसभा भवन से पंकज सिंघवी मार्ग तक, रामबाग सर्किल से नगर निगम मुख्यालय तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेंगी।

कौनसा गेट कहां पर

एस.एम.एस. स्टेडियम का पष्चिमी गेट अम्बेडकर सर्किल से विधानसभा के बीच जनपथ पर स्थित है।
एस.एम.एस. स्टेडियम का उŸारी गेट अम्बेडकर सर्किल से रामबाग सर्किल के बीच भवानीसिंह रोड़ पर स्थित है।
एस.एम.एस. स्टेडियम का पूर्वी गेट रामबाग सर्किल से नगर निगम कार्यालय के बीच टोंक रोड़ पर स्थित है।
एस.एम.एस. स्टेडियम का दक्षिणी गेट पंकज सिंघवी मार्ग तिराहे से विधानसभा के बीच स्थित है।

मैंच के दौरान 22 गोदाम सर्किल पर वर्तमान चलने वाली व्यवस्था को हटाया जाकर पूर्व की व्यवस्था लागू की जायेगी। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने