12वीं विज्ञान:जोधपुर का सुरेन्द्रपाल बना topper


 
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से गुरूवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग की वरियता सूची में जोधपुर के सुरेन्द्रपाल सिंह राठौड़ अव्वल रहे हैं। सुरेन्द्र ने 488 प्राप्तांकों के साथ 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

टॉप 10 रैंक में 15 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है,इनमें दूसरे व तीसरे दोनों स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। दूसरे स्थान पर गुढ़ा गौड़जी(झुंझुनूं) की अवंतिका शेखावत(96.8) और तीसरे स्थान पर कोटा की योगिता सिंघल(96.6) रही हैं। 

वरियताक्रम में चौथे और पांचवें स्थान पर केशवपुरा के ऋषभ मालव और वीरेन्द्र खंडेलवाल रहे। सीकर के अनूप कुमार कुमावत छठे,जयपुर के प्रखर डेरोलिया सातवें,(खैरथल)अलवर की मेघा शर्मा आठवें,जयपुर के आयुष शर्मा नौवें और गुढ़ा गौड़जी(झुंझुनूं) की पिंकी कुमारी दसवें स्थान पर रही।

ग्यारवें स्थान पर ब्यावर की नेहा भोजवानी,बारहवें स्थान पर कोटा के अकीब जावेद,तेरहवें स्थान पर रिंगस(सीकर) के हेमंत सोनी,चौहदवें स्थान पर अर्जुन नगर के मनीष कुमार और पन्द्रहवें स्थान पर सीकर की कोमल कंवर काविया रहीं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने