सीकर शहर में 2 युवकों ने वृद्ध से लूटे 4 लाख

जयपुर। राजस्थान के सीकर शहर में शुक्रवार को शहर के नवलगढ़ रोड पर दो
लुटेरों ने एक वृद्ध को निशाना बनाया और उससे 4 लाख रूपए लूट भागे। लूट
की इस वारदात को शिवसिंहपुरा बस स्टैंड पर अंजाम दिया गया है। लुटेरों की
उम्र 20-22 साल बताई जा रही है,लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई सुराग हाथ
नहीं लगा है।

पुलिस अधीक्षक(सीकर) सत्यवीर सिंह के अनुसार कुछ संदिग्धों की पहचान की
गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की कोशिश जारी है।
पुलिस की टीमें गठित कर जिले में कई स्थानों पर भेजी गई है। इसके अलावा
आस-पास के जिलों को भी सूचना दी गई है।

मुंबई से बेटे ने भेजे थे रूपए

दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने जिन 4 लाख रूपयों की लूट की
थी,वे वृद्ध(रानोली के शिश्यू गांव निवासी बाबूलाल शर्मा)के मुंबई में
रहने वाले बेटे ने भेजे थे। वृद्ध शहर के स्टेशन रोड स्थिति स्टेट बैंक
से राशि निकलवाकर ऑटोरिक्शा से घर जा रहा था। बस स्टैंड पर ऑटोरिक्शा
चालक को किराया देते समय लूट की वारदात हुई।

नाकाबंदी भी नाकाम रही

वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत शहर भर में नाकेबंदी करवा दी लेकिन लुटेरों
को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उधर,मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पुलिस ने ऑटो चालक और आसपास के लोगों से भी लुटेरों के बारे में पूछताछ
की गई।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने