युवक ने चालान से बचने के लिए पांच पर चढ़ाई कार

जयपुर। सिंधी कैंप बस स्टैंड के बाहर गुरूवार रात को ट्रैफिककर्मियों को
टक्कर मारने वाले सिरफिरे कार चालक को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश
करेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने अपनी कार से तीन ट्रैफिककर्मियों
और दो अन्य लोगों को टक्कर मारी थी। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर
जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि सिंधी कैंप बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के बाहर तैनात
ट्रैफिककर्मियों ने एक कार चालक को ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करते
हुए रोका था। गाड़ी के कागजात व लाइसेंस मांगने पर आरोपी युवक तैश में आ
गया था और ट्रैफिक एएसआई,दो कांस्टेबल और दो अन्य लोगों के कार से टक्कर
मारकर भाग गया था। दुर्घटना में एक ट्रैफिकर्मी के गंभीर चोट आई है जिसका
एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक शिवदासपुरा स्थित गुरूशिखर अपार्टमेंट
निवासी समृद्ध (20) पुत्र बंशीधर अग्रवाल है और अमरीका में कंप्यूटर
साइंस की पढ़ाई कर रहा है। पिछले दिनों ही वह लौटा था। आरोपी के पिता का
मार्बल व्यवसाय है। घटना के बाद नाकाबंदी के दौरान आरोपी को एमएलए
क्वार्टर के पास से गिरफ्तार किया गया था।

तैश में आकर किया
पुलिस के रूकवाने से आरोपी तैश में आ गया। इस दौरान कर्णसिंह आरोपी से
कार की खिड़की में हाथ रखकर लाइसेंस मांग रहा था। आरोपी ने उसी दौरान कार
का शीशा बंद कर दिया और कर्णसिंह का हाथ शीशे में फंस गया, जिससे उन्हें
गंभीर चोटें आई। कर्ण सिंह ने मामला दर्ज करवाया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने