थानों से बंधी प्रकरण में कई अहम खुलासे हो सकते

जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित थानों से बंधी मामले में भ्रष्टाचार निरोधक
ब्यूरो(एसीबी) सोनवाल से कई तथ्यों की तस्दीक कराएगा,जिनके आधार पर मामले
में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। आरोपी निलम्बित आरपीएस लोकेश सोनवाल को
भ्रष्टाचार निरोधक मामलात अदालत ने 4 जून तक रिमांड पर ब्यूरो
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) को सौप दिया है। एसीबी सोनवाल को लेकर
अजमेर से जयपुर पहुंच गई है और यहां अब उससे गहन पूछताछ शुरू करेगी।

थानों से बंधी प्रकरण में नामदज होने के बाद तीन जनवरी को सोनवाल फरार हो
गया था। इसके बाद आरोपी सोनवाल ने गुरूवार को विशिष्ट न्यायालय में
समर्पण किया था। अदालत ने सोनवाल को एसीबी के सुपुर्द कर दिया।


अभियोजन पक्ष के वकील ने शुक्रवार को अदालत में कहा कि सोनवाल जांच में
सहयोग नहीं कर रहा। वह जांच अधिकारियों केसवालों का जवाब नहीं दे रहा है।
साथ ही उसने अपनी आवाज नमूना देने की स्वीकृति भी नहीं दी है। इसी आधार
पर एसीबी ने पूछताछ के लिए समय चाहा।

सूत्रों के अनुसार जयपुर में एसीबी की पूछताछ में सोनवाल के जरिए प्रकरण
के आरोपी रामदेव,निलम्बित आइ्रüपीएस राजेश मीणा सहित कई अन्य लोगों से
जुड़े राज खुल सकते हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने