जयपुर की अंजली का आईआईएससी में चयन

जयपुर। देश के प्रतिष्ठित विज्ञान संस्थान इंडियन इंस्टीट्यृट ऑफ साइंस(आईआईएससी) बेंगलूरु के रिसर्च प्रोग्राम के लिए जारी प्रवेश परिणाम में अंजली संधु ने जयपुर का परचम लहराया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज की बीएससी स्टूडेंट्स अंजली का चयन संस्थान की ओर से बायॉलोजिक साइंसेज में रिसर्च प्रोग्राम के लिए किया गया। संस्थान की ओर से रविवार को जारी परिणाम में देशभर से 15 स्टूडेंट्स का चयन किया गया। इनमें से सामान्य श्रेणी के लिए अंजली सहित 8 उम्मीदवारों का चयन हुआ। आईआईएससी की ओर रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 10 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें देशभर से 5 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। इनमें से 126 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ। 14 मई को अंजली का साक्षात्कार हुआ था। अंजली की स्कूलिंग गाजियाबाद के केन्द्रीय विद्यालय से हुई है और वर्तमान में वह जयपुर के यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज में बीएसई जूलॉजी की थर्ड ईयर स्टूडेंट है। अंजली ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता केएस संधु,अध्यापक और गाइड हरिमोहन ठाकुरिया को दिया है। अंजली का चयन इसलिए महत्वपूर्ण संस्थान में अंजली का प्रवेश रिसर्च प्रोग्राम(पीएचडी/एमएससी इंजी) के लिए हुआ है। इसके तहत अगले पांच साल तक अंजली को बायोलॉजिकल साइंसेज में रिसर्च के लिए विशेष शैक्षणिक साधन-सुविधाओं के साथ स्कॉलर्शिप भी दी जाएगी। पहले दो साल के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह,अगले दो साल के लिए 16 हजार रुपए प्रतिमाह और इसके बाद 18 हजार रुपए प्रतिमाह बतौर स्कॉलर्शिप प्राप्त होंगे। आईआईटी रुड़की में भी चयन अंजली ने आईआईएससी के एंट्रेंस एग्जाम के साथ आईआईटी के लिए एग्जाम दिया था। 10 फरवरी को ही आयोजित आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में अंजली ने 37वीं रैंक हासिल की थी। 10 अप्रेल को इसका रिजल्ट आया और इसी के आधार पर अंजली को आईआईटी रुड़की में प्रवेश का अवसर मिल चुका है। आईआईएससी एडमिशन फेक्ट फाइल: सीट्स- 15(आरक्षित-7,सामान्य-8) एग्जाम- 10 फरवरी,2013 प्रतिभागी- 5400 लगभग साक्षात्कार में चयन-126

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने