सचिन आखिरी मैच के टिकट पर होगा घमासान !

मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अंतिम और 200वें टेस्ट मैच के टिकट पर अब मुंबई क्रिकेट संघ(एमसीए) और बीसीसीआई में घमासान हो सकता है। दरअसल, एमसीए ने इस विदाई मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए महज 5 हजार टिकट रखें हैं जो बहुत कम बताए जा रहे हैं।

इधर,शनिवार को क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि सचिन तेंडुलकर का पूरा देश दिवाना है। ऐसे में सचिन के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले 200वें विदाई क्रिकेट टेस्ट के लिए स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से ही टिकट दिए जाएंगे।

शुक्ला वानखेडे स्टेडियम में खेल प्रेमियों के लिए केवल पांच हजार टिकट रखे जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा इस बारे अंतिम फैसला मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ही करेगा।

उल्लेखनीय है कि सचिन के कॅरियर का आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है और हर खेल प्रेमी अपने हीरो मास्टर ब्लास्टर को उसके विदाई टेस्ट में खेलते हुए देखना चाहता है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने