सचिन का मैच पर खास तैयार हुआ है पिच

मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन की विदाई सीरीज के आखिरी मैच में वानखेड़े स्टेडियम की पिच उछाल के साथ धीमी टर्न लेगी। 

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 14 से 18 नवंबर तक सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि अंतिम टेस्ट की पिच के वैसा ही बर्ताव करने की उम्मीद है, जैसा कि इसने दो साल पहले दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक ड्रॉ के समय किया था। यह जानकारी वानखडे स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नायक ने दी।

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज नायक ने कहा कि यह पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की तरह यह पिच स्क्वॉयर टर्न नहीं लेगी। हालांकि पिच के 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले की तरह बर्ताव करने की उम्मीद है। उस दौरान मैच में गेंद उछाल के साथ धीमी टर्न ले रही थी।

नायक ने सचिन तेंदुलकर के 200वें और विदाई टेस्ट की पिच के बार में कहा कि हमने चार दिन पह
ले ही इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने