दिग्गज जाट नेता शीश राम ओला नहीं रहे

नई दिल्ली। राजस्थान के दिग्गज जाट नेता शीश राम ओला का रविवार तड़के निधन हो गया। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री शीश राम ओला झुंझुनूं से सांसद थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ओला ने गुडगांव के मेदांत अस्पताल में अंतिम सांस ली। शीशराम ओला के निधन के बाद राजस्थान सहित पूरे देश में शोक की लहर है। ओला को पिछले मंत्रिमंडलीय विस्तार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया था। कांग्रेस के 86 साल के वरिष्ठ नेता ओला 8 बार विधायक और 5 बार सांसद चुने गए थे। राजस्थान की राजनीति में इनका अहम योगदान था। सूत्रों के अनुसार, ओला का अंतिम संस्कार सोमवार को तीन बजे उनके पैतृकगांव अरडावता में होगा। ओला का पार्थिव शरीर उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर जनता के दर्शनार्थ रखा गया है। ओला को विधानसभा चुनाव के दौरान तबीयत खराब होने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पुत्र बृजेन्द्र ओला गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके है तथा वे विधान सभा चुनाव में झुंझुंनू से कांग्रेस के दूसरी बार विधायक चुने गए है। ओला को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में केंद्रीय श्रममंत्री बनाया गया था। इससे पहले वह लोक सभा में कांग्रेस के उप नेता थे । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओला के निधन पर शोक जताया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने