बैजनाथ की 'खामोश सहर’ राज्यपाल को भेंट

- पांच भागों में विभाजित है लेखक-पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग की 110 पृष्ठों की यह किताब
जयपुर।
लेखक-पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग ने अपने पहले काव्य संग्रह 'खामोश सहर' की प्रति राजभवन में राज्यपाल मारग्रेट आल्वा को भेंट की। इस दौरान राज्यपाल आल्वा ने अमित से पुस्तक की विषय-वस्तु प्रेम, समर्पण एवं संवेदना पर भी खुलकर चर्चा की। गौरतलब है कि लेखक की 110 पृष्ठों की यह पुस्तक पांच भागों में विभाजित है। पहले भाग में कुछ कविताएं, दूसरे में चंद टुकड़े, तीसरे में एक नजर, चौथे भाग में सीधी सपाट और पांचवें भाग में वक्त दर वक्त के रूप में विभिन्न रचनाएं समाहित हैं।
    पुस्तक की विषय वस्तु प्यार, समर्पण, संवेदना और आम आदमी पर केंद्रित है। बकौल अमित, यह किताब हर उस इंसान की कहानी कहती है, जो परिस्थितियों से उपजे दर्द को शब्दों में साझा करना चाहता है। पुस्तक से प्राप्त होने वाली आय लेखक ने बाल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करने वाले दीपम फाउंडेशन को समर्पित कर दी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने