Kiranbedi says 'My vote is for namo'

टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने
कहा है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार
बननी चाहिए और देश के अगले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों तो बेहतर है. यह
पहला मौका है जब किरण बेदी ने
किसी सार्वजनिक तौर पर नरेंद्र
मोदी का समर्थन किया है.
दरअसल, किरण बेदी ने पहले ये बातें एक
निजी चैनल के डिबेट में कहीं. हालांकि बाद में
एक ट्वीट के जरिए मोदी को वोट देने
का सावर्जनिक ऐलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट
किया, 'मेरे लिए भारत सबसे पहले. स्थिर,
सुशासित, प्रशासित, जवाबदेह और
सबका साथ. एक स्वतंत्र मतदाता के तौर पर
मेरा वोट नमो को.'
आपको बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान
किरण बेदी ने कहा था, 'हमें दो राष्ट्रीय
पार्टियों के बीच चुनना है. क्या हम उस
पार्टी को चुनेंगे जो अभी सत्ता में है, जिसने
पिछले 9 सालों में घोटाले पर घोटाले किए.
या फिर दूसरी राष्ट्रीय पार्टी को चुनें
जिसका नेतृत्व एक प्रशासक कर रहा है
जो लगातार तीन बार गुजरात
का मुख्यमंत्री बना. अरविंद केजरीवाल
ईमानदार हैं पर उनके पास केंद्र में सरकार
चलाने का अनुभव नहीं और न ही उनके पास नंबर
है. मैं स्थिरता की वकालत करती हूं और अगर
मोदी के आने से ऐसा होता है तो मैं इसके पक्ष
में हूं.'

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने