#SWINE FLU: राजस्थान में डॉक्टर ने भी गंवाई जान, अब तक 436 की मौत

राजस्थान में स्वाइन फ्लू एक बार फिर कहर बरपाने लगा है. राजधानी जयपुर में बुधवार को एक डॉक्टर की भी इसकी चपेट में आने के बाद मौत हो गई.
बता दें कि राजस्थान में पिछले एक महीने में अब तक 3 लोगों की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो चुकी है. बुधवार को जिस डॉक्टर की मौत हुई वह यहां मालवीय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था.
बीकानेर निवासी डॉ. आरपी शर्मा पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू से ग्रसित थे. उनका इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो दिनों ने उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
























पांच साल में 428 मौत, इस वर्ष अब तक 436 की गई जान:

राज्य में स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक 6,706 पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें से 436 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 5 वर्ष के आकंड़ों पर नजर डालें तो इस बार स्थिति बेहद खतरनाक है. पिछले पांच साल में स्वाइन फ्लू से 428 लोगों की मौत हुई थी जबकि इस वर्ष अब तक ही मौत का आंकड़ा इस संख्या को पार कर चुका है. पिछले एक महीने में हुई तीन मौतों के साथ अब तक 436 मौत हो चुकी हैं.

स्वाइन फ्लू ने कब कितना कहर बरपाया:

2010 में 1,709 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले जिनमें से 147 की मौत हुई. 2011 में महज 39 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 18 ने दम तोड़ा. 2012 में कुल 434 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए और इनमें से 64 की मौत हो गई. 2013 में 865 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 165 की मौत हो गई. पिछले साल 2014 में कुल 65 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले, इनमें से 34 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने