विश्व अहिंसा दिवस जयपुर में मीणा आक्रोश रैली, राजधानी रहेगी जाम

सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर उपजे मीणा-मीना जाती विवाद में गुर्जरों को दिए गए आरक्षण के बाद आया उबार शुक्रवार को चरम पर होगा. विधायक डॉ.किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में मीणा और मीणा दोनों को आरक्षण का लाभ देने के समर्थन में राजधानी जयपुर में 'मीणा आक्रोश रैली' का आयोजन किया गया है. इसके चलते एक बार फिर पिंकसिटी में हंगामे के आसार बन रहे हैं.
जयपुर पहुंचे ग्रामीण रैली से एक दिन पहले रैली के रोड मैप से रूबरू हुए.


 उल्लेखनीय हे कि पिछली बार भी जयपुर में जब विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में रैली हुई थी तो जमकर हुड़दंग हुआ था. हालांकि इस बार रैली को शांतिपूर्ण रखने का आह्वान किया गया है लेकिन गांव-गांव जाकर बांटे गए पीले चावलों के बाद भीड़ भारी ताबाद में होने की आशंका है, जिसके चलते व्यवस्था बिगड़ने की संदेह से इनकार नहीं किया जा सकता.

बुधवार को जयपुर में, गुरुवार को बीकानेर में लाठीचार्ज:
राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय से शुरू हुए पुलिस की लाठीचार्ज का दौर गुरुवार दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को आरयू में हुए लाठीचार्ज का विरोध में उतरे बीकानेर राजकीय डूंगर कॉलेज के छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.












रैली की पूर्व संध्या पर मीणा रैली की तैयारियों के बीच युवक ने विधायक किरोडलाल मीणाा को उठाया कंधे पर।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने