24 दिन बाद नींद से जागी राजस्थान पुलिस

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के हाईप्रोफाइल मामले में राजस्थान पुलिस की नींद (घरवालों से पूछताछ) 24 दिन बाद रविवार को खुली. जांच और सुरक्षा एजेंसी के लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं कि एक खुंखार और दर्जनों संगीन मामलों में वांछित अपराधी के फरार होने के बाद भी तीन सप्ताह से अधिक गुजर जाए और उसके घरवालों तक से पूछताछ नहीं की जाए. लेकिन ऐसा राजस्थान पुलिस के लिए सामान्य है.
पूर्व में मीडिया रिपोर्ट्स में उठाए गए पुलिस महकमें में जातिगत राजनीति और पक्षपात जैसी बातों को ऐसी ही घटनाओं से बल मिलता है. भला क्याें आनंदपाल के परिजनों से उसके बारे में पूछताछ नहीं की गई. किसी आम या गरीब के मामुली अपराध पर पूरे परिवार को थाने में बैठाए रखने वाली इस पुलिस के अब क्या हो गया... क्यों इस मामले में ही वो इतनी उदार बन रही है. गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तक इस मामले में सफाई देते फिर रहे हैं... फिर भी पुलिस ने अब तक क्या किया... बस पोस्टर चिपकाए, ईनाम की घोषणा की और हो गई लिपापोती...

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने