जेजेएस-12 में 3 नॉलेज शेयरिंग सेशन भी

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहुप्रतीक्षित जयपुर ज्वैलरी शो(जेजेएस)
जयपुर स्थित राजमहल पैलेस में 22 दिसंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। गत
वर्शों की भांति जेजेएस में इस वर्ष भी शो में तीन नॉलेज शेयरिंग सेमीनार
का आयोजन किए जाएंगे। जिनमें विषय विषेषज्ञों द्वारा ज्वैलरी व्यापार के
विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जाएगा।

जेजेएस के संयोजक,विमल चंद सुराणा ने कहा कि शो का उद्देश्य दुनिया भर के
जाने-माने जौहरियों और ग्राहकों को व्यापार और नेटवर्किंग के लिए एक मंच
पर लाना है। इस शो में विद्यार्थियों और वे लोग शो इस क्षेत्र में नये
हैं - को इस क्षेत्र से जुड़ी सूचनाऐं और नवीन जानकारी मिल सकेगी। जेजेएस
सचिव, राजीव जैन के अनुसार शो का उद्देष्य दुनिया भर के जौहरियों को
ज्वैलरी ट्रेंड्स और जेम्स में नई डिजाइन्स, मैन्यूफैक्चरिंग, ई-कॉमर्स,
टैक्सेशन और विकास के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में सूचित करना है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए नॉलेज शेयरिंग सेमीनार
को जेजेएस का एक अभिन्न हिस्सा बनाया गया है।

मीडिया समन्वयक, अजय काला ने बताया कि इस वर्ष रेपापोर्ट इंडिया प्राइवेट
लिमिटेड के प्रबंधक, प्रशांत भोजानी 'वेयर डिड माय मार्जिन गो एण्ड हाउ
डू आई गेट देम बैक?Ó नामक विषय पर सेमीनार को संबोधित करेंगे। दूसरा
सेमीनार 'द आर्ट ऑफ ग्रेडिंग डायमण्ड्सÓ पर आधारित है जिसे नेशनल
इंस्टीट्यट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) की शिमुल मेहता व्यास संबोधित करेगी।
जेमालॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) तीसरी सेमीनार की मेजबानी
करेगा जिसमें 'सिंथेटिक (लैब ग्रोन) डायमण्डÓ पर चर्चा की जाएगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने