जयपुर के बाजार में आग, 3 दुकानें स्वाहा

जयपुर। राजधानी के व्यवस्तम बाजार में गुरूवार की रात एक साथ तीन दुकानों में आग लग गई जिसमें लखों को सामान स्वाहा हो गया। आगजनी की यह घटना इंदिरा बाजार की है और सभी दुकानें चप्पल-जूतों की हैं। पुलिस व दमकलकर्मियों ने डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे इंदिरा बाजार स्थित लक्ष्मी शू एंड चप्पल स्टोर में आग लग गई। साथ ही नजदीक लक्की शू स्टोर व पीछे स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स भी आग की चपेट में आ गई। आग के कारण लाखों रूपए का माल जलकर राख हो गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस का मानना है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। आग बुझाने के लिए दो छोटी व दो बड़ी दमकलों ने काफी मशक्कत की। करीब डेढ़-दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में लाखों रूपए का माल जलकर राख हो गया।

पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर निवासी राजकुमार आसवानी पुत्र खेमचंद आसवानी व उसके भाई-बंधुओं की ही ये दुकानें हैं। आग के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने