कोई टाइटल नहीं


चप्पे-चप्पे पर रहेगी खुफिया नजर जयपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। समारोह स्थल के हर प्रवेशद्वार पर मेटल डिटेक्टिव के साथ ही कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा प्रभारी (डीसीपी साउथ) विकास कुमार ने बताया कि समारोह में पास धारकों को 11.45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लोग अपने साथ बैग, झोला, बस्ता, थैला और अन्य वस्तु लेकर नहीं आएं। 1000 पुलिसकर्मी तैनात समारोह स्थल की सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक आरपीएस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। आसपास बहुमंजिला भवनों की छतों पर सुरक्षाकर्मी दूरबीन से संदिग्धों पर नजर रखेंगे। यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था पासधारक व्यक्तियों को ही समारोह स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। अति विशिष्ट व्यक्तियों सहित सभी आमंत्रित व्यक्ति जो विधानसभा परिसर में जाने के लिए आमंत्रित हैं, वे अपने वाहन एसएमएस स्टेडियम के दक्षिणी द्वार के अन्दर बने पाìकग स्थल पर खड़े कर पैदल ही विधानसभा के उत्तर पूर्वी गेट नं.1 पर पास दिखाकर ही प्रवेश कर सकेंगे। एसएमएस स्टेडियम में पाìकग के लिए वाहन पर अधिकृत पास चिपका होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। 11 चार्टड प्लेन से आएंगे दिग्गज नेता राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर वसंुधरा राजे की ताजपोशी देखने के लिए चार्टड प्लेन से आने वाले वरिष्ठ नेताओं को लेकर शुक्रवार को सांगानेर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खासी गहमागहमी रहेगी। सुबह से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित देश के अन्य राज्यों के दिग्गज नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। हवाईअड्डा प्रशासन के अनुसार भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित कई पार्टियों के दिग्गज 11 चार्टड प्लेन से जयपुर आ रहे हैं। उद्धव और राज एक ही विमान में हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में आमने-सामने की राजनीति कर रहे ठाकरे बंधु एक ही फ्लाइट से जयपुर आ रहे हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना प्रमुख और उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की बीमारी के समय साथ थे और इसी के साथ दोनों के रिश्तों को नए नजरिए से देखा गया था। यह होगी यातायात व्यवस्था मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शुक्रवार सुबह 11.45 बजे विधानसभा के आसपास यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। दिल्ली व आगरा से आने-जाने वाली रोडवेज बसें नारायणसिंह तिराहा से पृथ्वीराज टी पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल होते हुए संसार चन्द्र रोड होकर आ-जा सकेंगी। रामबाग से बाइस गोदाम सर्किल तक चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गो से निकाला जाएगा। बाईस गोदाम से तिलक मार्ग की तरफ वे ही वाहन जा सकेंगे, जिन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होना है। इसी प्रकार स्टेच्यू सर्किल से अंबेडकर सर्किल की तरफ व रामबाग चौराहे से अंबेडकर सर्किल की तरफ केवल हाईकोर्ट के न्यायाधीश व स्टाफ, अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों- कर्मचारियों के वाहन ही आ सकेंगे। समारोह में मेहमानों के लिए यहां पार्किग नवनिवार्चित विधायक व उनके परिजन, विशिष्टगण सहित अन्य आमंत्रित व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एसएमएस स्टेडियम के दक्षिण गेट से अंदर की जाएगी। कार्यक्रम के बाद अनाउंस कर उनके वाहन कार्यक्रम स्थल तक बुलाए जा सकेंगे। जिन आमंत्रित व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था जनपथ पर की गई है, वे अपने वाहन अमर जवान ज्योति के सामने खाली मैदान में पार्क कर सकेंगे। केसरिया रंग के पासधारियों के वाहनों की पार्किंग अमरूदों का बाग, उद्योग मैदान एवं एसएमएस इन्वेस्टमेंट रामबाग के नजदीक कर सकेंगे। बाइस गोदाम से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग कठपुतली कॉलोनी कट होते हुए अमरूदों का बाग में की जाएगी। पांच बत्ती (भगवानदास रोड) व पृथ्वीराज रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग उद्योग मैदान में की गई है। जेएलएन मार्ग एवं टोंक रोड से आने वालों के वाहनों की पार्किंग एसएमएस इंवेस्टमेंट रामबाग के नजदीक की गई है। जीएडी विभाग द्वारा आमंत्रित विशिष्ठगण व अन्य आमंत्रित व्यक्ति टोंक रोड पर नगर निगम के पास से पंकज सिंघवी मार्ग होकर आ-जा सकेंगे। विभाग द्वारा आमंत्रित व्यक्तियों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था एसएमएस स्टेडियम के दक्षिण गेट से अंदर की गई है। वीआईपी वाहनों को लेकर गफलत मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिविशिष्ट लोगों के वाहनों के प्रवेश के लिए जारी हुए पास को लेकर पुलिस और इंटेलीजेंस विभाग पशोपेश में हैं। बताया जाता है कि समारोह के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने वीआईपी सहित तमाम अन्य अधिकारियों के वाहनों के पास एक ही तरह के जारी कर दिए हैं। यहीं नहीं, जीएडी ने समारोह स्थल में वीआईपी वाहनों के प्रवेश के लिए पुलिस की ओर से निर्घारित मार्ग का उल्लेख भी नहीं किया। पुलिस-प्रशासन वीआईपी वाहनों की पार्किंग और उनकी सुरक्षा को लेकर पशोपेश में है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस और इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने वीआईपी लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर समारोह में आमंत्रित अतिविशिष्ठ, विशिष्ठ और सरकारी अधिकारियों के वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी करने के अलावा इनके लिए अलग प्रवेश मार्ग निर्घारित करने का सुझाव दिया था। लेकिन जीएडी विभाग ने कोई तवज्जो नहीं दी और सभी वीआईपी लोगों के लिए एक ही तरह के पास जारी कर दिए। क्या था सुझाव सूत्रों ने बताया कि समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में खुफिया विभाग के अधिकारियों ने वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर अलग रंग के पास जारी करने और इनके वाहनों के प्रवेश के लिए अलग मार्ग निर्घारित करने की सलाह दी थी। कहां हुई चूक बताया जाता है कि वीआईपी लोगों के वाहनों को टोंक रोड से होते हुए समारोह स्थल के दक्षिणी गेट से प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन उन्हें जारी वाहन पास में उनके प्रवेश करने के मार्ग का कोई उल्लेख नहीं किया गया। समारोह के आयोजन को लेकर शासन सचिवालय में हुई बैठक में वीआईपी लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जीएडी को अलग-अलग वाहन पास जारी करने की सलाह दी गई थी। दलपत सिंह दिनकर, एडीजी इंटेलीजेंस जीएडी की ओर से जारी वीआईपी पास में उनके वाहनों के प्रवेश मार्ग का उल्लेख नहीं किया गया। इन लोगों के वाहनों के प्रवेश मार्ग को लेकर अलग से पे्रसनोट जारी करना पड़ा। संजय श्रोत्रिय, डीसीपी ट्रेफिक,

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने