Raje will back as CM rajasthan, BJP get clear majority in rajasthan

राजस्थान में भाजपा की एकतरफा जीत के संकेत
जयपुर। रविवार को राजस्थान की 14वीं विधानसभा के लिए डाले गए रिकॉर्ड 74 प्रतिशत मतदान ने चुनावी विश्लेषकों की गणित बिगाड़ दी है। मदान पूर्व जहां यह तबका भाजपा और कांग्रेस की बराबर टक्कर की बात कर रही था लेकिन साथ ही तीसरे मोर्चे और बागियों से भीतर घात की आशंका जता रहा था वहीं अब पूरी तरह से भाजपा की एकतरफा जीत का दावा करते नजर आ रहा है।

वोटिंग प्रतिशत बढऩे की खबर पर भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी कहा है कि मतदान के प्रतिशन में बढ़ोतरी यह ईशारा है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस से तंग आकर घरों से वोट डालने निकली है और अब विश्वास हो गया है कि जल्द ही कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस की पराजय को लेकर जमकर पोस्ट हो रहे हैं। कुछ भाजपाईयों और सरकारी कर्मचारी कांग्रेस शासन के प्रति अपनी भड़ास फोटो मर्फिंग(ट्रिक फोटो) के जरिए निकाल रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने पीएम अशोक गहलोत का ऐसा फोटो पोस्ट किया गया है जिसमें उन्हे तंगहाल आम आदम दिखाया गया है। फोटो का शिर्षक दिया गया है 09-12-2013 के बाद गहलोत का हाल ऐसा होगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने