गुलाबी नगरी में निकली तीज की सवारी, खिलखिला उठी परम्पराएं

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार शाम शाही लवाजमे के साथ तीज माता की सवारी निकली. त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़ के पारंपरिक रास्ते तीज की यह सवारी गाजे बाजे के साथ तालकटोरा पहुंची. इस दौरान सवारी के आगे-आगे जयपुर का प्रतीक पचरंगा ध्वज लिए हाथी चल रहा था और साथ में थे सजे धजे बैल और ऊंट. सवारी के दौरान जयपुर की चारदीवारी में मेला लगा रहा. देसी-विदेशी पर्यटकों ने भी इस अवसर पर जमकर लुत्फ उठाया. 
फोटो सौजन्य: रविशंकर व्यास(news18)

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने